Bigg Boss Season 18: दोस्ती गई तेल लेने! अब होगी दुश्मनी: बिग बॉस हाउस में होगा इस बार तगड़ा लड़ाई, मेकर्स ने किया शॉकिंग बदलाव…
Bigg Boss Season 18: मुंबई। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का प्रीमियर 6 अक्तूबर को होने जा रहा है। शो के बारे में कई अहम जानकारियां मेकर्स ने प्रोमो वीडियो के जरिए रिवील कर दी हैं। बिग बॉस के घर में कुछ हिस्से हर साल बहुत अहम होते हैं। जिस तरह किचन एरिया कई खिलाड़ियों के लिए शो में आगे बढ़ने की वजह बना है, उसी तरह जिम एरिया की वजह से बहुत से खिलाड़ियों को हाइलाइट मिली है। लेकिन इस बार खबर है कि बिग बॉस हाउस में जिम होगा ही नहीं। अब सवाल यह है कि फिर बिग बॉस हाउस में घरवालों की फिटनेस कैसे मेनटेन रह पाएगी?
#BiggBoss18 House Tour Video – How’s the house this time? pic.twitter.com/VWftg3jsfd
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 5, 2024
दरअसल, बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने एक X पोस्ट करके बताया, “इस बार बिग बॉस हाउस में जिम नहीं होगा। इस सीजन में दर्शक जाहिर तौर पर अपने फेवरिट सेलेब्रिटीज को जिम में वर्कआउट करते देखना मिस करेंगे। क्योंकि इस बार घर के अंदर कोई जिम नहीं होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि घरवाले किस तरह अपनी फिजीक मेनटेन करेंगे और वर्कआउट करके खुद को फिट रख पाएंगे।” पब्लिक रिएक्शन की बात करें तो कुछ फैंस का कहना है कि शायद मेकर्स योग को प्रमोट कर रहे हैं।
बता दें कि, कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि बिग बॉस घरवालों के लिए बॉडी वेट वर्कआउट या फिर योग सेशन्स तय करेंगे ताकि हर कंटेस्टेंट फिर रह सके। जहां एक तरफ बिग बॉस हाउस में किया गया यह बड़ा बदलाव खिलाड़ियों के लिए चुनौती बनेगा वहीं दूसरी तरफ इस वजह से दर्शकों को काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिल सकता है। क्योंकि जो खिलाड़ी फिट नहीं होंगे उनकी सेहत और मनोस्थिति पर इसका असर साफ देखने को मिलेगा। यह भी हो सकता है कि घरवालों में चिड़चिड़ाहट के चलते झगड़ों की संभावना भी बढ़ जाए।
The post Bigg Boss Season 18: दोस्ती गई तेल लेने! अब होगी दुश्मनी: बिग बॉस हाउस में होगा इस बार तगड़ा लड़ाई, मेकर्स ने किया शॉकिंग बदलाव… appeared first on bhadas2media.