Bigg Boss 18: गुणरत्न सदावर्ते के बाद अब इस कंटेस्टेंट का रातों-रात हुई शो से छुट्टी, घरवालों ने मिलकर बजा दी बैंड…

Bigg Boss 18: गुणरत्न सदावर्ते के बाद अब इस कंटेस्टेंट का रातों-रात हुई शो से छुट्टी, घरवालों ने मिलकर बजा दी बैंड…

Share

Bigg Boss 18: मुंबई। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 को धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स ने अभी से कमर कस ली है. शो को शुरू हुए एक हफ्ता बीत गया है और दूसरा चल रहा है. इस वीकेंड का वार में मेकर्स ने गधाराज को बाहर किया था, जिस वजह से किसी भी कंटेस्टेंट का इविक्शन नहीं हुआ, लेकिन अब दो दिन में ही शो से दो कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं. पहले जरूरी काम के चलते गुणरत्न सदावर्ते शो से बाहर आए और अब घरवालों ने अविनाश मिश्रा का पत्ता काट दिया है. सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो आ गया है, जिसमें ये शॉकिंग फैसला घरवाले लेते दिख रहे हैं.

दरअसल, बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देते हैं और इसमें किन्हीं दो कंटेस्टेंट को सबकी सहमति से जेल में भेजा जाता है और अगर ऐसा घरवाले नहीं कर पाते हैं तो किसी एक कंटेस्टेंट को सीधा घर से बाहर भेजने का फैसला लेना होता है और घरवाले इस मौका का भरपूर फायदा उठाने वाले हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि अविनाश मिश्रा पहले तो घर में हंगामा मचा देते हैं और फिर उनकी अरफीन खान से बहस हो जाती हैं. इतना ही नहीं, घरवाले मिलकर फैसला ले लेते हैं कि वे 10 वोट के साथ अविनाश को शो से बाहर निकालने का फैसला ले रहे हैं. ज्यादा वोट अविनाश के खिलाफ आते हैं तो बिग बॉस भी तुरंत ही अविनाश को शो से बाहर आने के लिए कह देते हैं और वह गेट से बाहर निकल जाते हैं. देखिए वीडियो…

बता दें कि, प्रोमो में यह भी देखने के लिए मिला है कि अविनाश मिश्रा की इस दौरान सभी कंटेस्टेंट से जमकर बहस होगी. वह विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और चुम दरांग से भिड़ जाएंगे. इस दौरान चुम अविनाश को गाली तक दे देंगी. वह अविनाश के लिए ‘साला’ शब्द का इस्तेमाल करेंगी, जिस वजह से अविनाश मिश्रा का पारा भी हाई चला जाएगा और वे दोनों भिड़ जाएंगे. इस दौरान दोनों को शांत करवाने के लिए घरवाले बीच में आते हुए नजर आएंगे. ये प्रोमो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. 

Share

The post Bigg Boss 18: गुणरत्न सदावर्ते के बाद अब इस कंटेस्टेंट का रातों-रात हुई शो से छुट्टी, घरवालों ने मिलकर बजा दी बैंड… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *