Bhumi Pednekar News: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के लुक देख चकराए लोग, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में किया जमकर ट्रोल, यूजर्स बोले- इसकी डिजाइनर क्या…

Bhumi Pednekar News: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के लुक देख चकराए लोग, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में किया जमकर ट्रोल, यूजर्स बोले- इसकी डिजाइनर क्या…

Share

Bhumi Pednekar News: मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से हैं जो हमेशा ही पर्दे पर एक अलग तरह के रोल को निभाना पसंद करती हैं। भूमि ने अब तक के करियर में कई फिल्मों में काम कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी है। वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। कई बार भूमि को उनकी पहनावे की वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। कुछ ऐसा इस बार भी उनके साथ हुआ। भूमि पेडनेकर का एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है। जिसे लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

दरअसल, भूमि पेडनेकर बीती रात एक अवॉर्ड फंक्शन में भी वह कुछ ऐसे अवतार में पहुंची, जिसके बाद यूजर्स ने उनकी जमकर आलोचना करते हुए। उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया। रेड कार्पेट पर भूमि ने रॉ मैंगो की ग्लास आर्मर साड़ी पहनी थी, जिसमें एक अनोखा स्नेक ब्रेस्टप्लेट था। ‘नागिनकोर’ लुक देख नेटिजन्स के गले में मानो हड्डी अटक गई। क्योंकि उनके ब्लाउज पर मेटल के दो सांप बने हुए थे। तस्वीरों को उनके अकाउंट और इवेंट के वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का तो माथा ही घूम गया। अब लोग उन्हें उर्फी जावेद से कम्पेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, ‘अगर ऐसा है, उर्फी इससे बेहतर है’। एक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इनसे अच्छा तो उर्फी का ड्रेसिंग सेंस अच्छा है। 

बता दें कि, एक अन्य यूजर ने वायर वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘बुलेट प्रूफ नागिन।’ एक ने कहा, ‘हे प्रभु हे हरी कृष्ण जगन्नाथम प्रेमानंदी ये क्या पहना।’ एक ने कहा, ‘ये क्या बकवास है…’ एक ने लिखा- ‘फैशन के नाम पर कुछ भी…क्यों लेकिन क्यों, जरूरत क्या थी?’ एक यूजर ने लिखा, ‘भूमि आपने ये क्या पहना है।’ तो वहीं एक यूजर ने पूछा, ‘आपकी डिजाइनर उर्फी जावेद है क्या?’ भूमि ने अपने कस्टम स्नेक ब्रेस्टप्लेट साड़ी लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ साझा की हैं। उन्होंने लिखा- सिंड्रेला अपने कवच #GQBestDressed2024 में तैयार है. इस लुक को उन्होंने खुद डिकोड भी किया है।

Share

The post Bhumi Pednekar News: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के लुक देख चकराए लोग, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में किया जमकर ट्रोल, यूजर्स बोले- इसकी डिजाइनर क्या… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *