Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: लाल दरवाजा… और फिर लौटीं मंजुलिका के रूप में विद्या बालन, अब भिड़ेंगे रूह बाबा से, देखिए डरावना टीज़र…

Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: लाल दरवाजा… और फिर लौटीं मंजुलिका के रूप में विद्या बालन, अब भिड़ेंगे रूह बाबा से, देखिए डरावना टीज़र…

Share

Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: मुंबई।  क्या लगा कहानी खत्म हो गई? कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का डरावना टीज़र रिलीज हो चुका है। इस बार रूह बाबा की टक्कर असली मंजूलिका से होगी। जी हां, मंजूलिका के रूप में भूल भुलैया सीरीज में विद्या बालन की दमदार वापसी हो रही है। इस फिल्म का डरावना टीजर सामने आ चुका है।

दरअसल, इस टीजर से आपको साफ पता चल जाएगा कि ‘भूल भुलैया 3’ में क्या होने वाला है। टीजर की शुरुआत में आपको विद्या बालन की आवाज सुनाई देती है, जो बांग्ला में किसी को अपशब्द कह रही हैं। इसके बाद किसी दूल्हे को जमीन में घिसते हुए जाते आप देखते हैं। फिर स्क्रीन पर आती है मंजुलिका बनीं विद्या बालन, जिन्हें आज भी राजा के सिंहासन की भूख है। वो कहती हैं कि ये सिंहासन उसका है। इसके बाद आप कार्तिक आर्यन उर्फ रूह बाबा की आवाज सुनते हैं। रूह बाबा कहते हैं, ‘क्या लगा कहानी खत्म हो गई? दरवाजे तो बंद होते ही हैं। ताकि एक दिन फिर से खुल सकें.’ इसके बाद वो साक्षात आपके स्क्रीन पर राख फूंकते प्रकट होते हैं। अगर आपने ‘भूल भुलैया 2’ देखी है तो आप रूह बाबा का सच जानते होंगे। ऐसे में उनका मानना आज भी यही है कि ‘भूत-वूत’ कुछ नहीं होते। लेकिन अब जब उनका सामना एक नहीं बल्कि कई चुड़ैलों से होने वाला है, तो देखना होगा कि उनकी सोच बदलती है या नहीं। यहां देखिए डरावना टीजर…

बता दें कि, टीजर में फिल्म की हीरोइन तृप्ति डिमरी की झलक भी आपको देखने मिल जाएगी। कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी रोमांस करती नजर आने वाली हैं। साथ ही उनके साथ भूतों का सामना भी एक्ट्रेस करेंगी। पिक्चर में विद्या बालन को देखना दिलचस्प होने वाला है। टीजर के आखिरी सीन्स में विद्या का ड्रामेटिक अंदाज काफी मजेदार लग रहा है। वो अजीब नजरों से डरावने एक्सप्रेशन के साथ जो कार्तिक आर्यन को देख रही हैं उसी से साफ है कि विद्या इस फिल्म में कमाल करने वाली हैं। फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कलसेकर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। डायरेक्टर अनीस बज्मी की ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका क्लैश ‘सिंघम 3’ के साथ होगा।

Share

The post Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: लाल दरवाजा… और फिर लौटीं मंजुलिका के रूप में विद्या बालन, अब भिड़ेंगे रूह बाबा से, देखिए डरावना टीज़र… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *