Anupama Today Episode: डांडिया से डिंपी की धुलाई करेगी आध्या, फिर उतरी अनुज-अनुपमा से बगावत करने…

Anupama 4 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में… अनुज और अनुपमा अपनी शादी के लिए एक्साइटेड हैं, लेकिन दोनों अनु की रसोई को ब्रांड बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. बीते एपिसोड में दोनों एक डील के लिए जाते हैं, जिसे वह क्रैक कर देते हैं. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अनुपमा और अनुज आशा भवन आ जाते हैं और दोनों ही सभी को बताते हैं कि अनु की रसोई का कॉन्सेप्ट मीटिंग में सबको पसंद आया और अब इन्वेस्टर से बात की जाएगी. हो सकता है अनु की रसोई ब्रांड बनकर देशभर में मशहूर हो जाए. ये सुनकर सभी खुश होते हैं और रात को गरबा करने का फैसला करते हैं. वहीं, रात को सभी लोग तैयार होकर हॉल में इकट्ठे हो जाते हैं. तब डिंपी और आध्या की ड्रेस एक जैसी मिल जाती है, जिस वजह से डिंपी भड़क जाती है और आध्या से बहस कर पड़ती है. तब किंजल बीच में आकर दोनों को शांत करवाती है. दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा का रोमांस चालू होता है. रेडी होते हुए दोनों रोमांस करते हैं.
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, आशा भवन में सभी लोग खुशी खुशी गरबा शुरू करते हैं. अनुज और अनुपमा भी डांडिया खेलते हैं, लेकिन इस मौके पर डिंपी बार बार नंदिता को डांडिया से मारती है, लेकिन नंदिता कुछ नहीं बोलती. हालांकि, आध्या देख लेती है और तभी उसके हाथ से डांडिया डिंपी के सिर पर लग जाता है और डिंपी इस बात का तमाशा बना देती है. आध्या और उसकी फिर बहस होती है. तब आध्या खुलासा करती है कि डिंपी पहले नंदिता को मार रही थी और वह अंश को भी मारती है. ये सुनकर सब हैरान रह जाते हैं, लेकिन अनुपमा आध्या को ही मांफी मांगने के लिए कहती है, तो आध्या गुस्सा होकर चली जाती है और मीनू-सागर के सामने अनुपमा पर सगे-सौतेले बच्चों में भेदभाव करने का आरोप लगाती है.
The post Anupama Today Episode: डांडिया से डिंपी की धुलाई करेगी आध्या, फिर उतरी अनुज-अनुपमा से बगावत करने… appeared first on bhadas2media.