शमशान घाट पर विधायक निधि से अनुपमा रावत ने लगवाई टीन शेड
हरिद्वार ग्रामीण ग्राम कटारपुर में श्मशान घाट पर स्थानीय निवासियों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए कांग्रेस से हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत द्वारा विधायक निधि से श्मशान घाट पर टीन शेड लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे बरसात के मौसम में या गर्मी के मौसम में स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
विधायक अनुपमा रावत का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा श्मशान घाट पर टीन शेड लगाने के लिए मुझे कहा गया था मेरे द्वारा तुरंत विधायक निधि से इस कार्य को कराया जा रहा है जिससे लोगों को सर्दी या गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना न करना पड़े मेरे द्वारा लगातार क्षेत्र में विकास के कार्य किये जा रहे हैं इस मौके पर ग्राम प्रधान सचिन,नदीम प्रधान, आशु मेंबर, मोती राम, अंबरीश कुमार, जसबीर, नाथीराम चौहान, नाग सिंह, आस मो0, रविंदर चौधरी द्वारा विधायक द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।