हल्द्वानी की घटना के बाद हरिद्वार पुलिस प्रशासन अलर्ट चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस फोर्स,खुद एसएसपी कर रहे हर क्षेत्र का निरीक्षण

हल्द्वानी की घटना के बाद हरिद्वार पुलिस प्रशासन अलर्ट चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस फोर्स,खुद एसएसपी कर रहे हर क्षेत्र का निरीक्षण

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद पूरे उत्तराखंड को हाई अलर्ट किया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दंगाइयों से शक्ति से निपटने के निर्देश दिए हैं हरिद्वार में भी पुलिस प्रशासन पूरा सतर्क नजर आ रहा है जुम्मे की नमाज को देखते हुए विशेष समुदाय के बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है तो वही हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसएसपी ने उत्तर प्रदेश से सटे उत्तराखंड के बॉर्डर सहित संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि पूरे उत्तराखंड सहित हरिद्वार को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है आज जुम्मे की नमाज भी है इसमें किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए हमारे द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है और कई संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं संवेदनशील क्षेत्रों में खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है। अगर यहाँ कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके किलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *