यूपी उत्तराखंड की सीमा पर मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश घायल, उत्तराखंड में घुसने की कर रहा था कोशिश

यूपी उत्तराखंड की सीमा पर मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश घायल, उत्तराखंड में घुसने की कर रहा था कोशिश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रास्ते हरिद्वार जिले से उत्तराखंड में घुस रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने घायल अवस्था में पकड़ लिया है। पकड़ा गया बदमाश शहजाद न केवल उत्तराखंड बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कई मामलों में वांछित था और लगातार ठिकाना बदले जाने के चलते पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सटी उत्तराखंड की हरिद्वार जनपद की सीमा में यह घुसने का प्रयास कर रहा था.. तभी हरिद्वार जिले की भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान इसे रोकना चाहा लेकिन फायर करते हुए यह फरार हो गया… जिसके बाद यूपी उत्तराखंड की सीमा पर जंगलों में चली मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हो गया है। मौके पर पहुंचे ssp ने घायल अवस्था में बदमाश का हाल-चाल जाना। कई मामलों में वांछित 25 हजार के ईनामी को रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे SSP का कहना है कि बदमाश की कुंडली खंगाली जा रही है।