राजस्थान एक्सीडेंट: आठ बच्चें सहित 12 की मौत, बस-टेंपो में जोरदार भिड़ंत…
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा हो गया। सवारियों से भरी टेंपो और बस की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कुछ लोग घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला के लोग अपने रिश्तेदार के यहां भात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरौली गांव गये थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी अपने निवास गुमट मोहल्ला लौट रहे थे। इसी दौरान बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के पास उनकी टेंपो सामने से आ रही बस से टकरा गई।
इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में आठ बच्चे भी शामिल है। बताया जा रहा है जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त टेंपो में अधिकांश लोग सो रहे थे। फिलहाल पुलिस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार जार है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। साथ ही इस घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात पुलिस कर रही है।
The post राजस्थान एक्सीडेंट: आठ बच्चें सहित 12 की मौत, बस-टेंपो में जोरदार भिड़ंत… appeared first on bhadas2media.