प्रधानमंत्री आवास योजना में संविदा भर्ती: सहायक अभियंता एवं सहायक ग्रेड 03 के संविदा पद पर भर्ती हेतु आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित
जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महानदी भवन, नवा रायपुर से दिए गए स्वीकृति के आधार पर संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत जिले स्तर पर सहायक अभियंता एवं सहायक ग्रेड 03 संविदा, जनपद स्तर पर विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर संविदा रिक्त पद के लिए वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन 10 अक्टूबर 2024 अपरान्ह 5.30 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं। जिससे जिले के वेबसाईट में अपलोड कर दिया गया हैं।
अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है। आवेदक आवेदन पत्र में दर्शित किये गये शैक्षणिक योग्यता, आदि प्रमाण पत्रों तथा नवीनतम स्वह स्ताक्षरित फोटो के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर के नाम से पंजीकृत डाक व स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित करना होगा। सीधे एवं ई-मेल के माध्यम से एवं निर्धारित दिनांक व समय के पश्चात प्राप्त आवेदनो पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
The post प्रधानमंत्री आवास योजना में संविदा भर्ती: सहायक अभियंता एवं सहायक ग्रेड 03 के संविदा पद पर भर्ती हेतु आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित appeared first on bhadas2media.