शहर कोतवाल पर पत्रकार को पीटने का आरोप।

स्लग-हमीरपुर में शहर कोतवाल पर पत्रकार को पीटने का आरोप लगा है जिसमें बताया गया है कि देवी विषर्जन के दौरान जब रानी लक्ष्मीबाई से बेतवा पुल पर देवी प्रतिमा निकल रही थी तभी पत्रकार से कोतवाल साहब ने अभद्रता की है।शहर कोतवाल ने जबरन निजी अखबार के पत्रकार को अपनी गाड़ी में बैठकर पीटा है।
वी/ओ – पत्रकार का कसूर सिर्फ इतना था कि वह देवी विषर्जन में जाम लगने की फ़ोटो खिंच रहा था।बौखलाए कोतवाल ने पत्रकार को गाड़ी में बैठाकर जमकर पीटा है।इसके बाद कोतवाली ले जाकर पत्रकार को एक घंटे बैठाया है।स्थानीय पत्रकार के विरोध के बाद छूटे थे पीड़ित पत्रकार,आज जिले भर के पत्रकारों ने डीएम एसपी को ज्ञापन देते हुए कहा है कि
शहर कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही की जाए।इसकी सभी ने निंदा की है।
बाइट-मोहित द्विवेदी,पीड़ित पत्रकार
The post शहर कोतवाल पर पत्रकार को पीटने का आरोप। appeared first on bhadas2media.