पाकिस्तान से भारत आकर अपने पूर्वजों की अस्थियों को किया गंगा में प्रवाहित,पीएम मोदी से भी लगाई गुहार हरिद्वार
पाकिस्तान के सिंध प्रान्त से भारत में धार्मिक यात्रा पर आए 223 हिन्दू पाकिस्तानी जत्थे के श्रद्धालुओं द्वारा आज हरकी पौड़ी पर अपने पूर्वजों की अस्थियों को पूरे विधि विधान के साथ मां गंगा में विसर्जित किया पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों की इन अस्थियों को कई वर्षों से अपने पास रखा हुआ था आज इन सभी अस्थियों को मां गंगा में विसर्जित होने के बाद मोक्ष की प्राप्ति मिल गई क्योंकि हिंदू धर्म शास्त्रों में मान्यता है की मां गंगा में अस्थि विसर्जन के बाद ही हिंदू धर्म से जुड़े लोगों के पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है भारत सरकार द्वारा इन पाकिस्तानियों को विशेष वीजा दिए जाने के बाद यह सभी पाकिस्तान सिंध प्रांत से भारत आए इनके द्वारा सबसे पहले भारत राज्यों के धार्मिक स्थलों के दर्शन किए और अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के दर्शन करना इनके लिए बड़े सौभाग्य की बात रही और आज उनके द्वारा अपने पूर्वजों को मुक्ति दिलाने के लिए हर की पौड़ी पर अस्थि विसर्जन किया गया। इन हिंदू पाकिस्तान श्रद्धालुओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ग्वार लगाते हुए कहा हमें पाकिस्तान से हिंदुस्तान आने में काफी परेशानियां आती है सबसे ज्यादा परेशानी हमें वीजा जो मिलता है उसमें आती है इसीलिए हमारे भारत सरकार से गुहार है कि हमें जो वीजा मिलता है वह हमें सही समय से मिल जाए यही हमारी भारत सरकार से प्रार्थना है।