देवबंद का गैंगस्टर 20 gm स्मैक के साथ कलियर में गिरफ्तार,लाडपुर व रुड़की से लाता था स्मैक
नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में थाना कलियर द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए आज एसआई हेमदत्त भारद्वाज मय हमराहियान के मुखबिर की सूचना पर नए पुल से बीच वाली नहर पटरी पर 52 दर्रा की ओर आम के पेड़ के पास एक युवक श्रवण कुमार पुत्र रमेश गिरी निवासी सिंचाई सुविधा विभाग कॉलोनी ऋषिपाल के किराए में चौकी धनौरी थाना- कलियर, हरिद्वार उम्र- 35 वर्ष को हिरासत में लिया गया, जिसकी क्षेत्राधिकारी रुड़की की उपस्थिति में तलाशी ली तो उसके पास से कुल 20gm स्मैक बरामद हुई, पकडे गये व्यक्ति श्रवण उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त लंबे समय से क्षेत्र में लाडपुर तथा रुड़की से स्मैक सप्लाई कर रहा था, मूल रूप से दुगचड़ा देवबंद निवासी अभियुक्त पर देवबंद में गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही हो चुकी है।