बड़े पैमाने पर एसडीएम सदर ने पकड़ी राशन कालाबाजारी ( देखे वीडियो )
बड़े पैमाने पर एसडीएम सदर ने पकड़ी राशन कालाबाजारी, सही जवाब न देने पर दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश,बहादराबाद राईस मिल का मामला
बड़े पैमाने पर हरिद्वार के बहादराबाद में सरकारी राशन की कालाबाजारी पकड़ी गई है। SDM सदर के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में एक राइस मिल से 650 कुंतल सरकारी राशन के चावल मिले हैं। शिकायत मिलने पर एसडीएम अजय वीर सिंह ने खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ राइस मिल पर पहुंचकर छापेमारी की। एसडीएम की पूछताछ में मिल प्रबंधन सरकारी चावलों के बारे में कोई सही जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद एसडीएम ने चावलों को सीज करते हुए मिल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
सरकारी चावलों की कालाबाजारी में सरकारी गोदाम के कर्मचारी या राशन डीलरों की मिलीभगत हो सकती है। एसडीएम की कार्रवाई से खाद्य आपूर्ति विभाग में जहां हड़कंप मचा हुआ है। वहीं एक बार फिर सरकारी राशन की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी उजागर हुई है।
जहाँगीर मलिक हरिद्वार