स्कूली बच्चों नें आजादी के महानायकों की याद में निकाली प्रभात फेरी
स्कूली बच्चों नें आजादी के महानायकों की याद में निकाली प्रभात फेरी, ग्राम प्रधान सहित अध्यापक रहे मौजूद
ब्लॉक बहुआ के सुजानपुर गाँव में देश को आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों को नमन कर राष्ट्रीय गीतों व जयघोष के साथ प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान हेमलता पटेल व प्रधानाध्यापपिका अर्चना सिंह के साथ बच्चों नें गाँव में घूम घूम कर प्रभात फेरी निकाली व आजादी का उत्सव मनाया एवं 15 अगस्त पर घरों में तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया इस दौरान गाँव के तमाम लोग भी उपस्थित रहे