योग गुरु बाबा रामदेव के साथी स्वामी मुक्तानंद का निधन
हरिद्वारः योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के परम शाखाओं में शामिल स्वामी मुक्तानंद को पूरे सम्मान के साथ शनिवार शाम अंतिम विदाई दी गई.
अपने सखा को खुद योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने नम आंखों से मुखाग्नि दी.
इस दौरान आचार्य बाल किशन की आंखों से लगातार आंसू टपकते रहे.
पतंजलि के गठन से लेकर अब तक आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले स्वामी मुक्तानंद को अंतिम विदाई देने के लिए संत समाज के साथ पतंजलि से जुड़े सैंकड़ों कार्यकर्ता श्मशान घाट पहुंचे.
योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के साथ पूरे पतंजलि परिवार ने स्वामी मुक्तानंद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
बीती रात स्वामी मुक्तानंद का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था.
रात को ही उनके पार्थिव शरीर को कनखल स्थित कृपालु बाग आश्रम लाया गया. उनके निधन पर पूरे पतंजलि परिवार में शोक की लहर है. स्वामी मुक्तानंद योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के शुरुआती समय से सहयोगी रहे.
aastha news