बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के बगावती तेवर
द्वाबा की जनता के टिकट पर लड़ूंगा चुनाव-सुरेंद्र सिंह।
मेरी लड़ाई सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त से है-सुरेंद्र सिंह।
बीजेपी बलिया की सभी सीटें हारेगी-सुरेंद्र सिंह।
बलिया नगर से रिजेक्टेड प्रत्याशी,बैरिया में सेलेक्टेड हो गया-सुरेंद्र सिंह।
बलिया में लड़ाई एमपी वीरेंद्र सिंह मस्त और मेरे चरित्र के बीच है-सुरेंद्र सिंह।
विधायक सुरेंद्र सिंह के समर्थकों ने किया प्रदर्शन और नारेबाजी।
बीजेपी से टिकट कटने पर सुरेंद्र सिंह की बगावत।
एंकर-खबर यू पी के बलिया जनपद के बैरिया विधानसभा से है। जहां बीजेपी से टिकट कटने पर बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने बगावती तेवर अपना रखा है।सुरेंद्र सिंह ने बैरिया सीट से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहाकि द्वाबा की जनता के टिकट पर में चुनाव लड़ूंगा।उन्होंने कहाकि वो किसी दल से टिकट मांगने नही जाएंगे।उन्होंने कहाकि मेरी लड़ाई सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त से है।उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बलिया की सभी सीटें हारेगी।
बैरिया से यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्होंने तंज कसा कि बलिया नगर से रिजेक्टेड प्रत्याशी,बैरिया में सेलेक्टेड हो गया।विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहाकि बलिया में लड़ाई एमपी वीरेंद्र सिंह मस्त और मेरे चरित्र के बीच है।उन्होंने कहाकि वे बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं।विधायक सुरेंद्र सिंह के समर्थकों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की।बीजेपी से टिकट कटने पर सुरेंद्र सिंह ने बगावती रूप ऊना रखा है।
aastha news