तेज रफ्तार से भाग रही कार डिवाइडर से टकराई हवा में उछली

तेज रफ्तार से भाग रही कार डिवाइडर से टकराई हवा में उछली

अलीगढ़:मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मौलाना आजाद लाइब्रेरी के सामने फिल्मी स्टाइल में एक तेज रफ्तार अचानक डिवाइडर से टकराकर हवा में उछलते हुए सड़क पर पलट गई। हवा में कार को उछलकर सड़क पर पलटते ही कार में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार घायल को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है तो वही भीषण एक्सीडेंट का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

डिवाइडर पर उछली कार 

तभी कार ड्राइवर का ध्यान भटका और डिवाइडर से टकराकर कार हवा में उछलकर पलटी. कार हादसे में कार ने कई गुलाटी खाईं और फिर ड्राइवर साइड को दबाती हुई पलट गई. इस हादसे को देखकर ऐसा लगा कि कार में बैठे शख्स की जान बची भी होगी या नहीं. 

कार में प्राइवेट स्कूल का टीचर था सवार 

कार सवार किसी प्राइवेट स्कूल का टीचर बताया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर एएमयू सिक्योरिटी व प्रोक्टर टीम पहुंची और घायल टीचर को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. कार में सवार शख्स की हालत सामान्य है.  ये घटना सोमवार शाम की है. थाना सिविल लाइन इलाके के AMU की मौलाना आजाद लाइब्रेरी के सामने ये घटना घटी थी. 

aastha news

 

 

 

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *