IAS Transfer News: कई IAS – IFS अधिकारियों का ट्रांसफर, CM के प्रधान निजी सचिव को मिली नई जिम्मेदारी, देखें आदेश
IAS Transfer News: हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. मंगलवार देर शाम हिमाचल प्रदेश सरकार ने आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिया है. साथ ही एक आईएफएस अफसर का भी ट्रांसफर किया गया है.
कार्मिक विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव और विशेष सचिव आईएएस विवेक भाटिया(IAS Vivek Bhatia) को पर्यटन निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है. आईएएस निवेदिता नेगी(IAS Nivedita Negi) को राज्य लोकसेवा आयोग के सचिव की जिम्मेदारी मिली है.
आईएएस मानसी सहाय ठाकुर(IAS Manasi Sahay Thakur) को श्रमायुक्त और निदेशक रोजगार नियुक्त किया गया है. आईएएस मानसी सहाय ठाकुर पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन के निदेशक का कार्यभार संभाल रही थी. जो उनसे वापस ले लिया गया है. हिमाचल उद्योग विभाग के निदेशक आईएएस राकेश कुमार प्रजापति(IAS Rakesh Kumar Prajapati) को ऊर्जा का निदेशक नियुक्त किया गया है.
वहीँ, आईएफएस अधिकारी नीरज कुमार(IFS officer Neeraj Kumar) को वन अरण्यपाल रामपुर से स्थानांतरित कर निदेशक शहरी विकास लगाया गया है.
देखें लिस्ट
The post IAS Transfer News: कई IAS – IFS अधिकारियों का ट्रांसफर, CM के प्रधान निजी सचिव को मिली नई जिम्मेदारी, देखें आदेश appeared first on bhadas2media.