CM Mohan Yadav Karwa Chauth: CM मोहन यादव ने पत्नी के साथ मनाया करवा चौथ, पानी पिलाकर खुलवाया व्रत, देखें तस्वीरें
CM Mohan Yadav Karwa Chauth: रविवार को देशभर में धूमधाम से करवा चौथ मनाया गया. महिलाओं ने अपनी पति की लंबी उम्र के लिए उपवास कर पूजन किया और देर रात चाँद का दीदार कर व्रत खोला.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी करवा चौथ का व्रत मनाया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन स्थित निज निवास पर अपनी धर्मपत्नी सीमा यादव के साथ करवा चौथ का पर्व मनाया. करवा चौथ के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा यादव ने चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा की और पति डॉ. यादव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पत्नी श्रीमती सीमा को पीला पिलाकर व्रत खुलवाया. मुख्यमंत्री ने इसके बाद पत्नी को मिठाई भी खिलाई. इसके पूर्व यादव दंपति ने विधि-विधान से करवा माता पूजा की. इस अवसर पर करवा माता की कथा भी हुई.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर फोटो पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, “अखंड सौभाग्य, असीम स्नेह और पवित्र बंधन के पर्व करवाचौथ पर धर्मपत्नी को जल ग्रहण करा कर व्रत सम्पन्न कराया. पति के दीर्घायु और मंगलकारी जीवन की कामना हेतु किया जाने वाला “करवाचौथ” व्रत की सभी माताओं एवं बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं, करवा माता की कृपा सभी पर बनी रहे.
The post CM Mohan Yadav Karwa Chauth: CM मोहन यादव ने पत्नी के साथ मनाया करवा चौथ, पानी पिलाकर खुलवाया व्रत, देखें तस्वीरें appeared first on bhadas2media.