Chhattisgarh State Festival: इस पर 4 से शुरू होगा राज्योत्सव: उद्घाटन करेंगे उप राष्ट्रपति और समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे..
Chhattisgarh State Festival: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के मौके पर होने वाला राज्योत्सव इस बार 1 की बजाए 4 नवंबर से शुरू होगा और 6 नवंबर तक चलेगा। आयोजन को इस साल से फिर नवा रायपुर शिफ्ट किया जा रहा है। उद्घाटन और समापन कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि सहित पूरा प्रोग्राम फाइनल हो गया है। सरकार के स्तर पर इसकी मंजूरी और घोषणा जल्द हो जाएगी।
इस बार राजधानी में आयोजित होने वाला राज्योत्सव का मुख्य समारोह 3 दिनों का होगा। कार्यक्रम के उद्घाटन करने के लिए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नवा रायपुर आएंगे। जबकि समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होगें। अंतिम दिन ही राज्य अलंकरण समारोह होगा। मेला स्थल पर राज्य सरकार के विभागों की तरफ से विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
The post Chhattisgarh State Festival: इस पर 4 से शुरू होगा राज्योत्सव: उद्घाटन करेंगे उप राष्ट्रपति और समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.. appeared first on bhadas2media.