Anupama Today Episode: फिर होंगे अनुज अनुपमा जुदा, इस नए लीप ने शाह परिवार की मौत सहित बदला पूरी कहानी…

Anupama Today Episode: फिर होंगे अनुज अनुपमा जुदा, इस नए लीप ने शाह परिवार की मौत सहित बदला पूरी कहानी…

Share

Anupama 8 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में… आशा भवन में आग लगते ही सब कुछ बर्बाद हो गया है. अनुज-अनुपमा की शादी होने से रुक गई है. इतना ही नहीं, डिंपी आग में पूरी तरह जल गई है. अब जल्द ही सीरियल में डिंपी की मौत हो जाएगी और सारा इल्जाम आध्या पर आ जाएगा. इस पूरे ड्रामे के बाद अचानक ही शो में 15 साल की लीप आने वाला है, जिसकी झलक मेकर्स ने दिखा दी है. तो आइए जानते है…

सीरियल के नया प्रोमो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि अनुपमा का लुक काफी ज्यादा बदल गया है और उसके आसपास सभी नए कलाकार नजर आ रहे हैं. शो में पुराने किरदार के तौर पर सिर्फ बापू जी दिखा दे रहे हैं, जो घर में लगी एक कुर्सी पर बैठे हैं और आस पास बाकी सभी बच्चे हैं. अनुपमा आज भी अनु की रसोई चलाती है, जिसके जरिए वह अपने परिवार का ध्यान रख रही है. दूसरी तरफ आध्या की नई जिंदगी द्वारका में शुरू हो गई है, जहां पर वह लोगों को द्वारकाधीश की आरती करवाती है. शो में आध्या की मुलाकात अनपुमा करीबी से होने वाली है. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि शिवम खजुरिया है, जो शो में नए लीड की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

इस प्रोमो ने फैंस को थोड़ा कंफ्यूज कर दिया है. प्रोमो में शाह परिवार के नाम पर सिर्फ बापू की नजर आए हैं, जिस वजह से माना जा रहा है कि बाकी सभी कलाकारों का पत्ता लीप के बाद कटने वाला है. आशा भवन में रहने वाले लोग भी नजर नहीं आए. इतना ही नहीं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या लीप के बाद अनुज कपाड़िया शो में नजर आएगा या फिर मेकर्स कोई धमाकेदार ट्विस्ट लाने वाले हैं. 

Share

The post Anupama Today Episode: फिर होंगे अनुज अनुपमा जुदा, इस नए लीप ने शाह परिवार की मौत सहित बदला पूरी कहानी… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *