बड़ा एक्शन: आईजी ने 24 ASI, हेड कांस्टेबल, सिपाही को जिले से किया बाहर, देखिये आदेश

रायपुर। रायपुर क़े पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने रेंज में बड़ी सर्जरी करते हुए 24 पुलिस कर्मियों को रायपुर से दूसरे जिलों में भेज दिया है। ये सभी लंबे समय से रायपुर क़े विभिन्न थानो में जमे हुए थे।
इन पुलिसकर्मियों को रायपुर रेंज के अलग अलग जिलों में पदस्थ किया है। लिस्ट में 5 एएसआई, 6 प्रधान आरक्षक और 14 आरक्षकों के नाम शामिल है। नीचे देखें सूची….

The post बड़ा एक्शन: आईजी ने 24 ASI, हेड कांस्टेबल, सिपाही को जिले से किया बाहर, देखिये आदेश appeared first on bhadas2media.