CG Assembly By-election 2024: कांग्रेस प्रत्‍याशी की घोषणा: रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस की टिकट पर कौन लड़ेगा चुनाव, आज खत्‍म हो जाएगा सस्पेंस

CG Assembly By-election 2024: कांग्रेस प्रत्‍याशी की घोषणा: रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस की टिकट पर कौन लड़ेगा चुनाव, आज खत्‍म हो जाएगा सस्पेंस

Share

CG Assembly By-election 2024: रायपुर। रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस की टिकट पर कौन चुनाव लड़ेगा। इसका फैसला आज हो जाएगा। एक दिन पहले ही पार्टी के प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि समिति ने अपनी अनुशंसा आलाकमान को भेज दी है। प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज शाम तक नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

बता दें कि रविवार को पार्टी के चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉं. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी एस.ए. सम्पत कुमार, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लैतफलांग, एआईसीसी संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री गुरू रूद्रकुमार, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, एआईसीसी सचिव राजेन्द्र तिवारी, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरूण ताम्रकार शामिल हुए।

कांग्रेस से दक्षिण सीट से दावेदारों में नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे और कन्‍हैया लाल अग्रवाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। कन्‍हैया अग्रवाल पहले बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।

बीजेपी की तरफ से प्रत्‍याशी की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। पार्टी ने रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया है। सोनी रायपुर के मेयर भी रह चुके हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था।

Share

The post CG Assembly By-election 2024: कांग्रेस प्रत्‍याशी की घोषणा: रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस की टिकट पर कौन लड़ेगा चुनाव, आज खत्‍म हो जाएगा सस्पेंस appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *