Chhattisgarh: आर्केस्ट्रा में हेड कांस्टेबल ने महिला डांसर का हाथ पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया निलंबित…

Chhattisgarh: आर्केस्ट्रा में हेड कांस्टेबल ने महिला डांसर का हाथ पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया निलंबित…

Share

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान नाच रही युवतियों का हाथ पकड़ने वाले प्रधान आरक्षक को एसपी योगेश पटेल ने सस्पेंड कर दिया है। निलंबित हेड काॅंस्टेबल का नाम देवनाराण सिंह है।

दरअसल, थाना उदयपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मणगढ़ में 17 अक्टूबर कों आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन मे क़ानून व्यवस्था में कर्तव्यस्त प्रधान आरक्षक 977 देवनारायण सिंह, नगर सैनिक क्रमांक 315 का डांस कर रही युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ है। नीचे देखें वीडियो…

वायरल वीडियो कों संज्ञान मे लेकर एसपी सरगुजा योगेश पटेल (भा.पु.से) द्वारा उपरोक्त प्रधान आरक्षक एवं नगर सैनिक के उपरोक्त कृत्य से कानून व्यवस्था ड्युटी के दौरान कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता तथा छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत कदाचार का होना पाये जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत प्रधान आरक्षक क्रमांक 977 देवनारायण सिंह थाना उदयपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में निलंबित प्रधान आरक्षक 977 देवनारायण सिंह थाना उदयपुर का मुख्यालय रक्षित केन्द्र, अंबिकापुर रहेगा, निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार गुजारा भत्ता देय होगा। नगर सैनिक क्रमांक 315 नीरज साहू को तत्काल प्रभाव से मूलतः सेनानी, नगर सेना कार्यालय अंबिकापुर वापस किया गया है।

Share

The post Chhattisgarh: आर्केस्ट्रा में हेड कांस्टेबल ने महिला डांसर का हाथ पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया निलंबित… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *