Ambikapur Airport: अंबिकापुर से हावाई सेवा: 20 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का शुभारंभ

Ambikapur Airport: अंबिकापुर से हावाई सेवा: 20 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का शुभारंभ

Share

Ambikapur Airport: सरगुजा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान 2 का छत्तीसगढ़ में सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. बिलासपुर और जगदलपुर के बाद अब अम्बिकापुर से हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर को दिल्ली से वर्चुअल जुड़ेंगे और विमानतल प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे. अम्बिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई सेवा शुरू होते ही छत्तीसगढ़ उत्‍तरी हिस्सा जुड़ जाएगा. दक्षिण छत्तीसगढ़ के बाद अब उत्तर छत्तीसगढ़ से विमान सेवा प्रारम्भ हो जाएगी.

एयर स्ट्रीप से अब एयरपार्ट

पहले दरिमा में हवाई पट्टी थी। फिर इसका विकास हवाई अड्डे के रूप में किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दो बार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार विमान से दरिमा आ चुके हैं। विमान सेवा आरंभ होने से पहले से ही दरिमा का हवाई पट्टी विशिष्टजनों के प्रवास का गवाह रही है। भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना उड़ान के तहत दरिमा एयरपोर्ट को नियमित उड़ान के लिए लाइसेंस मिल गया है। अंबिकापुर-मैनपाट मार्ग पर ग्राम दरिमा में हवाई पट्टी का संचालन वर्ष 1950 से किया जा रहा है।

निजी विमानन कम्पनी को मिलेगा जिम्मा

अम्बिकापुर के दरिमा विमानतल से हवाई सेवा के लिए केंद्र सरकार निजी विमानन कम्पनी को ठेका देगा. बिलासपुर एयरपोर्ट. से देश के विभिन्न महानगरों के लिए अलायंस एयर कम्पनी द्वारा सुविधा मुहैया कराई जा रही है .

Share

The post Ambikapur Airport: अंबिकापुर से हावाई सेवा: 20 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का शुभारंभ appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *