Chhattisgarh: सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा भी स्थगित
![Chhattisgarh: सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा भी स्थगित](https://newsastha.com/wp-content/uploads/2024/09/1153843-colleg-01.webp.webp)
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षाओं (KASL23) का आयोजन 20 अक्टूबर (रविवार) को दो पालियों में किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवश स्थगित किया गया है।
छत्तीसगढ़ व्यापम ने अपेक्स बैंक में होने वाली विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस बाबत आदेश भी जारी किया गया है
![](https://npg.news/h-upload/2024/10/16/1247928-whatsapp-image-2024-10-16-at-30632-pm-2.webp)
The post Chhattisgarh: सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा भी स्थगित appeared first on bhadas2media.