IAS KAP Sinha: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस अनुराग वर्मा को हटाया गया, केएपी सिन्हा बने पंजाब के नए मुख्य सचिव

IAS KAP Sinha: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस अनुराग वर्मा को हटाया गया, केएपी सिन्हा बने पंजाब के नए मुख्य सचिव

Share

IAS KAP Sinha: पंजाब में बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. आईएएस अनुराग वर्मा(IAS Anurag Verma) को पंजाब के मुख्य सचिव के पद से हटा दिया गया है. अनुराग वर्मा अब बतौर अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, कृषि एवं किसान कल्याण, बागवानी तथा मृदा एवं जल संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

 वही, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केएपी सिन्हा(IAS KAP Sinha) को नया मुख्य सचिव बनाया गया है. केएपी सिन्हा 1992 बैच के आईएएस अधिकारी है. नए मुख्य सचिव केएपी सिन्हा प्रिंसिपल सेक्रेटरी कार्मिक, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन और विजिलेंस के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का कार्यभार भी संभालेंगे. केएपी सिन्हा पंजाब कैडर के अधिकारी है. इससे पहले राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, कृषि एवं किसान कल्याण, बागवानी और मृदा एवं जल संरक्षण के विशेष मुख्य सचिव का प्रभार संभाल रहे थे. जिसकी जिम्मेदारी अब अनुराग वर्मा को मिली है. 

नए मुख्य सचिव केएपी सिन्हा के पास लगभग 20 साल से अधिक प्रशासनिक सेवाओं का अनुभव है. उन्होंने कई अहम पद संभाले हैं. बता दें इससे पहले भी जब मौजूदा सरकार के दौरान जब आईएएस अनुराग वर्मा को जब मुख्य सचिव नियुक्त किया था. उस वक्त रेस में केएपी सिन्हा का नाम भी था. हालाँकि अनुराग वर्मा को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिली. उन्होंने 1 जुलाई 2023 को मुख्य सचिव का पदभार संभाला था. 

वहीँ, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी रहे मीडिया रिलेशन ओवरसीज डायरेक्टर पद पर कार्यरत बलतेज पन्नू ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले सीएम के विशेष कार्य अधिकारी ओंकार सिंह को पद भी हटा दिया गया था. 

Share

The post IAS KAP Sinha: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस अनुराग वर्मा को हटाया गया, केएपी सिन्हा बने पंजाब के नए मुख्य सचिव appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *