Chhattisgarh News: फोटो में देखिए…हेल्थ मिनिस्टर श्याम बिहारी जायसवाल ने डॉ. रमन सिंह से चेक कराया अपना नब्ज
Chhattisgarh News: रायपुर। एनपीजी न्यूज के पास एक फोटो आई है, जिसमें छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल अपना नब्ज चेक करवा रहे हैं। फोटो में डॉक्टर की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति अनजान नहीं है। 15 साल का मुख्यमंत्री रहे हैं और अभी छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष हैं।
याने डॉ. रमन सिंह। रमन सिंह अब स्वास्थ्य मंत्री की का हाथ पकड़कर किसी बीमारी को परख रहे या सियासी नब्ज देख रहे…ये तो पता नहीं चला है मगर इस मौके पर लोगों के ठहाके लगाते देख लगता है मामला हंसी-ठिठोली का है। दरअसल, बलौदा बाजार में एक प्रायवेट नर्सिंग होम का उद्घाटन करने रमन सिंह और श्यामबिहारी जायसवाल पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद हंसी मजाक के बीच डॉक्टर की कुर्सी पर बैठ रमन सिंह श्यामबिहारी जायसवाल का नब्ज देखने लगे।
The post Chhattisgarh News: फोटो में देखिए…हेल्थ मिनिस्टर श्याम बिहारी जायसवाल ने डॉ. रमन सिंह से चेक कराया अपना नब्ज appeared first on bhadas2media.