Jashpur News: दशहरा से पहले जुआरियों पर कार्रवाई, जंगल में खेल रहे थे जुआ, 9 गिरफ्तार, नगदी भी जब्त

Jashpur News: दशहरा से पहले जुआरियों पर कार्रवाई, जंगल में खेल रहे थे जुआ, 9 गिरफ्तार, नगदी भी जब्त

Share

जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने जंगल में बैठकर जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 85 हजार नगदी और ताश पत्ती सहित अन्य सामान जब्त किया है। ये पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के तिलडेगा जंगल का है।

जानकारी, 5 अक्टूबर को एसपी शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के तिलडेगा जंगल में कुछ लोग रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेष कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार तिलडेगा के घने जंगल के पास जाकर पैदल रेकी कर दबिश दिया गया। पुलिस द्वारा कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का कुल नगदी रकम 85,100 (पचासी हजार एक सौ रू.), 2 बंडल ताष गड्डी एवं दरी जप्त इत्यादि जप्त किया गया।

साथ ही इस कार्रवाई में आरोपी 1-देवराज अग्रवाल उम्र 54 साल निवासी पत्थलगांव, 2-माया राम उम्र 40 साल निवासी पत्थलगांव, 3-षिवकुमार सिदार उम्र 39 साल निवासी तिलडेगा, 4-अंगरेष्वर वैष्णव उम्र 51 साल निवासी पत्थलगांव, 5-मन्नू राम उम्र 33 साल निवासी तिलडेगा, 6-गिरवर दास उम्र 55 साल निवासी सीतापुर, 7-रामदास उम्र 60 साल निवासी सूर थाना सीतापुर, 8-जीतेन्द्र सोनी उम्र 35 साल निवासी पत्थलगांव, 9-सुजीत गुप्ता उम्र 25 साल निवासी सीतापुर का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- जिले के सभी थाना एवं चैकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए है। अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय राखी जाएगी और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Share

The post Jashpur News: दशहरा से पहले जुआरियों पर कार्रवाई, जंगल में खेल रहे थे जुआ, 9 गिरफ्तार, नगदी भी जब्त appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *