Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "गरबा उत्सव 2024"….

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "गरबा उत्सव 2024"….

Share

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में शारदीय नवरात्र में नवदुर्गा की आराधना हेतु “गरबा उत्सव 2024” का आयोजन आज प्रातः 11:00 बजे से महाविद्यालय के लॉन में किया गया।

प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा द्वारा सर्वप्रथम मां की ज्योति प्रज्जवलन के बाद मां की आराधना के गीत के साथ समस्त विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा गरबा नृत्य का आरंभ पारंपरिक वेशभूषा एवं श्रृंगार में हुआ।

देर शाम तक गरबा गीतों के साथ विद्यार्थी थिरकते रहे। इस बीच संस्कृति, आस्था और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिला। निर्णायकों द्वारा वेशभूषा एवं परफॉर्मेन्स के आधार पर छात्रों में ईशान सेन (B.P.Ed-III sem.) एवं छात्राओं में नन्दिनी यादव (B.P.Ed-I sem.) को विजेता घोषित किया गया।

चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने समस्त प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को नवरात्रि की शुभकामनायें देते हुए आशा व्यक्त की कि मां शक्ति की असीम कृपा महाविद्यालय परिवार पर हमेशा बनी रहे एवं मां पर सभी की आस्था एवं विश्वास बना रहें।

Share

The post Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "गरबा उत्सव 2024"…. appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *