Urfi Javed News: पंखे वाली बहन ने अनिरुद्धाचार्य महाराज पर की पलटवार, कपड़ो को लेकर दिए थे ये संगीन बयान, जानिए…
Urfi Javed News: मुंबई। अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चित उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। उर्फी कभी तार तो कभी पंखे से ड्रेस बना लेती हैं।हाल में ही उनकी टीवी सीरीज भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी जिसमें उनकी पूरी जर्नी को दिखाया गया था। वहीं अब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर ऐसा ताना मारा है। जिसकी वजह से महाराज भी सोशल मीडिया के सुर्खियों में आ गए है। उर्फी जावेद ने बाबा का वीडियो शेयर करते हुए निशान साधा है। आइए जानते है क्या पुर माजरा…
दरअसल, अनिरुद्धाचार्य महाराज एक पॉडकास्ट में आए थे। जब उनसे इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावदे के बारे में पूछा तो उन्होंने उन्हें ‘पंखा वाली बहन’ कहकर ऐड्रेस किया। वह हंसने भी लगते हैं फिर वह इनके कपड़ों और समझाने की बात पर भी बात करते हैं। अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा- ‘अरे वो पंखा वाली बहन। अरे समझाया उन्हें जाता है जो समझे क्या उनके पैरेंट्स ने उन्हें नहीं समझाया होगा कि बेटा पंखा न लगा। जरूर समझाया होगा। जब वह माता-पिता की नहीं सुनी तो मेरी क्या सुनेंगी। सही हैं जो कर रही हैं करती रहे।’ अब ने उर्फी जावेद, अनिरुद्धाचार्य महाराज के बयान वीडियो अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी में शेयर किया है। वही उर्फी ने वीडियो शेयर करने हुए बोला- बाबा मुझे जानते हैं!!! क्या!!…जीवन पूर्ण है!..। यहां देखिए वीडियो…
आपको ये भी बता दें कि, उर्फी जावेद की जिंदगी पर बनी ‘फॉलो कर लो यार’ टीवी सीरीज आई। जिसमें उनकी बहनों और मां की झलक भी देखने को मिली। सीरीज में दिखाया गया है कि लखनऊ की आम लड़की कैसे मुंबई आईं और कैसे सबसे अलग राह पर उन्होंने अपनी जिंदगी संवारी। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
The post Urfi Javed News: पंखे वाली बहन ने अनिरुद्धाचार्य महाराज पर की पलटवार, कपड़ो को लेकर दिए थे ये संगीन बयान, जानिए… appeared first on bhadas2media.