Adnan Sheikh-Ayesha News: कैसे दिखती है अदनान शेख की पत्नी, सामने आया वीडियो, देखिए…

Adnan Sheikh-Ayesha News: कैसे दिखती है अदनान शेख की पत्नी, सामने आया वीडियो, देखिए…

Share

Adnaan Shaikh Wife: मुंबई। बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अदनान शेख इस समय अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। अदनान शेख ने एक खूबसूरत समारोह में अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख संग विवाह कर लिया है। शादी के बाद कल उन्होंने अपने फैंड्स के लिए रिसेप्सन का आयोजन किया। जिमसें उनके दोस्त और अन्य स्टार्स शामिल हुए हैं। लेकिन अदनान शेख की शादी में और शादी के बाद भी किसी ने भी अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख का चेहरा नहीं देखा है। जिसके बाद हर कोई यहीं जानना चाहता है कि आखिर आयशा शेख दिखने में कैसी लगती हैं। तो चलिए जानते हैंं…

दरअसल, कल अदनान शेख ने अपने दोस्तों और करीबियों के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया था। जिसमें उनकी पूरी टीम के अलावा उनके दोस्त और बिग बॉस ओटीटी के अन्य कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। तो वहीं अदनान शेख की शादी में मीडिया भी आई थी। जो अदनान शेख की पत्नी और अदनान शेख की तस्वीरें और वीडियोज बना रहे थे। लेकिन शादी की ही तरह रिसेप्शन में भी अदनान शेख की पत्नि अदनान शेख जिन्होंने काफी खूबसूरत ड्रेस तो कैरी किया हुआ था। लेकिन उन्होंने उसके साथ ही अपने फेस को मॉस्क से कवर किया हुआ था। यहां देखिए वीडियो…

बता दें कि, अदनान शेख ने शादी से पहले ही मीडिया और सबको बोल दिया था कि उनकी पत्नी के फेस की फोटोज नहीं ली जाएगी। जिसके बाद हल्दी से लेकर हर एक फंक्शन की तस्वीरें तो आई लेकिन उसमें अदनान शेख की पत्नी का चेहरा किसी ने भी नहीं देखा था। जिसके बाद से हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख दिखने में कैसी लगती हैं। अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख दिखने में कैसी है। इस सवाल के बारे में जब बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी से पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख दिखने में काफी खूबसूरत हैं। जब उनसे पूछा गया कि अदनान शेख आयशा का चेहरा क्यों नहीं दिखाते हैं, तो उन्होंने कहा कि हमें क्या पता ये वो जानें जिसके बाद से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लेकिन अभी तक अदनान शेख की पत्नि आयशा शेख का फेस किसी भी मीडिया चैनल के सामने नहीं है।

Share

The post Adnan Sheikh-Ayesha News: कैसे दिखती है अदनान शेख की पत्नी, सामने आया वीडियो, देखिए… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *