Cricket News: पृथ्वी शॉ की धांसू एंट्री…ऋतुराज और रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए शार्दुल और श्रेयस का क्या हुआ?…

Cricket News: पृथ्वी शॉ की धांसू एंट्री…ऋतुराज और रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए शार्दुल और श्रेयस का क्या हुआ?…

Share

Cricket News: नईदिल्ली।  भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट ईरानी कप 2024 इस बार 1 से 5 अक्टूबर तक होने वाला है. हाल ही में दलीप ट्रॉफी खत्म हुई, जिसमें इंडिया-ए ने जीत हासिल की. अब ईरानी कप का रोमांच देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीमों का ऐलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी चैम्पियंस मुंबई टीम की टक्कर रेस्ट ऑफ इंडिया से होगी. दोनों टीमों के बीच का मुकाबला मुंबई में बारिश के चलते लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. इस टीम में साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल के अलावा बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को भी मौका मिला है. इस टीम के लिए गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार के साथ खलील अहमद और राहुल चाहर भी जलवा दिखाएंगे. जबकि मुंबई को रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने के बाद अजिंक्य रहाणे की ईरानी कप में वापसी हुई है. रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है. इस टीम में श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को भी एंट्री दी गई है. इसके अलावा मुंबई की टीम में खतरनाक ओपनर पृथ्वी शॉ को भी जगह मिली है.

दोनों टीमें लिस्ट:

रेस्ट ऑफ इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)*, शान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल*, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर.

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान और रॉयस्टन डायस.

Share

The post Cricket News: पृथ्वी शॉ की धांसू एंट्री…ऋतुराज और रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए शार्दुल और श्रेयस का क्या हुआ?… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *