संयुक्त किसान मोर्चा ने नेशनल हाइवे टोल प्लाजा पर दिया धरना
हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद किसानों का आक्रोश उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एक दिन का सांकेतिक विरोध हरिद्वार के टोल प्लाजा पर देखने को मिला जहां किसानों ने अपने ट्रेक्टर टोलियो के साथ मार्च निकाल कर टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया जिस कारण वहां से आवाज जाहि करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है।
संयुक्त किसानों का कहना है की किसानों द्वारा दिल्ली में किए गए आंदोलन के बाद सरकार ने किसानों से वादा किया था कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा मगर सरकार ने किसानों के वादों को पूरा नहीं किया जिस कारण किसान फिर आंदोलन की राह पर है पंजाब के किसान दिल्ली कूच कर रहे थे मगर उनका हरियाणा के बॉर्डर पर रोका गया सभी किसान पंजाब बॉर्डर पर बैठे थे हरियाणा सरकार ने पंजाब के क्षेत्र में आकर ड्रोन कैमरे से आशू गैस के गोले छोड़े किसानों पर गोलियां चलाई किसानों के ट्रैक्टर और गाड़ियों को तोड़ा गया एक किसान की गोली लगने से मौत हो गई कई किसान घायल भी हुए इसके विरोध में पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान था की सभी किसान दिल्ली हाईवे पर प्रदर्शन करें इसी को लेकर आज हमारे द्वारा हरिद्वार दिल्ली हाईवे टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया गया।