उत्तराखंड में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मित्र पुलिस नही काल बनकर करेगी कार्यवाही
अपराधियों के लिए मित्र पुलिस नहीं काल पुलिस बनकर कार्रवाई करेगी उत्तराखंड पुलिस,पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस तत्पर
उत्तराखंड प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी अभिनव कुमार ने आज मेला नियंत्रण भवन पहुंचकर हरिद्वार जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की इस बैठक में साइबर क्राइम लूट डकैती जैसे अन्य घटनाओं पर जिले के कप्तान ने जानकारी देते हुए ब्यौरा रखा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा राष्ट्रीय स्तर पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सम्मान पुलिसिंग का किया जो कॉन्सेप्ट हमें दिया है उसे पर हमें काम करना है हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस से रिलेटेड अपनी प्राथमिकताएं रखी है 2025 तक हमें ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाना है साथ ही साथ जो भी पब्लिक की समस्याएं खास तौर से ट्रैफिक रिलेटेड साइबर क्राइम रिलेटेड महिलाओं के प्रति अपराध रिलेटेड उनको दूर करने के लिए हमें एक भाभी कार्य योजना बनाकर कार्रवाई करनी है और मैं समझता हूं ओवरऑल उत्तराखंड यंग पुलिस फोर्स है अच्छी पुलिस फोर्स है और हमारे लिए यही चुनौती है इसको और कैसे बेहतर बनाया जाए और जनता के साथ हमारा जो रिश्ता है जो विश्वास की जनता के साथ स्थित है उसको और कैसे बेहतर किया जाए उसमें लगातार सुधार की गुंजाइश रहती ही है उस पर भी हम काम करेंगे। हमारे लिए लगातार यह चुनौती है क्योंकि राज्य गठन के बाद इस तरह देशवासियों को उत्तराखंड में जिस प्रकार चुनौतियां आई है जिस प्रकार से इंडस्ट्रीयां आई है और पर्यटन में एजुकेशन में तमाम क्षेत्र में जो यहां विकास हुआ है और राज्यों के मुकाबले तो उसे वजह से निश्चित रूप से बाहर की अपराधियों की यहां पर नजर पड़ी है और उन्होंने प्रयास किए हैं लगातार बीच-बीच में कि यहां किसी प्रकार से अपने पैर जमाए तो उनके लिए मैंने साफ-साफ संदेश दिया है आज की मीटिंग में की जीरो टॉलरेंस पुलिस होगी और उनके लिए हम मित्र पुलिस नहीं काल पुलिस बनकर काम करेंगे। वही डीजीपी अभिनव कुमार ने पत्रकारो की सुरक्षा को लेकर कहां पत्रकार समाज का एक अभिन्न अंग है लोकतंत्र में पत्रकारों की बहुत अहम भूमिका है पत्रकार समाज का आईना है पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हमारी पुलिस पूरी तरह से सजग है और अगर पत्रकारों से जुड़ा कोई भी मामला आता है उसका त्वरित समाधान पुलिस द्वारा किया जाएगा।
(जहाँगीर मलिक पत्रकार)