उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल से निकलने के बाद श्रमिकों को अब ऋषिकेश एम्स लाया गया है
उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल से निकलने के बाद श्रमिकों को अब ऋषिकेश एम्स लाया गया है जहाँ पर उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। सभी 41 श्रमिकों को एम्स के डिजास्टर वार्ड में ले जाया गया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका चेकअप किया जा रहा है। वही सभी श्रमिक ऑन का एम्स डायरेक्टर प्रोफेसर मीनू सिंह ने गले में माला डालकर स्वागत किया एम्स में लाए गए मजदूरों की स्थिति को लेकर निदेशक एम्स डॉक्टर मीनू ने मीडिया से बात करते हुए बताया की जब से से ये मजदूर टनल से बाहर आए है तब से लेकर अब तक 36 घंटे हो जायेगे उन्होंने बताया कि सभी मजदूर स्वस्थ दिखाई दे रहे है इनका मनोवैज्ञानिक तौर पर ऑब्जर्व किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ मजदूर ने समय का नही पता लग रहा है उनको सीलीपिंग सीकनेश हो सकती है। डॉक्टर मीनू ने बताया कि मजदूर गंभीर रूप से बीमार नहीं वे थके हुए है और उन्हें नींद की जरूरत है। उन्होंने बताया की टनल में फसे मजदूरों से किए गए कमिनिकेशन के चलते उन्हें बहुत सहारा मिला जिससे उनको मानसिक मजबूती मिली। डॉक्टर मीनू ने बताया कि ओंजरवेशन के बाद उन्हे उनके अपनो के साथ भेजा जायेगा।
Byte डॉक्टर मीनू सिंह – डारेक्टर, एम्स, ऋषिकेश