पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर को 6.65 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार 3460 रुपये किये बरामद,जवालापुर कोतवाली का मामला
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान 01अभियुक्त पंकज उर्फ प्रिंस पुत्र सुभाष कुमार निवासी निवासी लोधा मंडी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को 6.65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ लोधामंडी से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त पंकज उर्फ प्रिंस पुत्र सुभाष निवासी लोधा मंडी कोतवाली ज्वालापुर से हिस्ट्रीशीटर भी है। जो पूर्व में भी स्मैक के मुकदमों में जेल जा चुका है।
अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 836/2023 धारा 8/21/29 NDPS एक्ट वनाम पंकज उर्फ प्रिंस आदि पंजीकृत किया गया।