भगवानपुर के मुजाहितपुर में अवैध खनन पर खनन विभाग की सबसे बड़ी कार्यवाही

भगवानपुर के मुजाहितपुर में अवैध खनन पर खनन विभाग की सबसे बड़ी कार्यवाही

अवैध खनन पर खनन विभाग की सबसे बड़ी कार्यवाही,लामग्रान्ट-मुजाहितपुर तहसील भगवानपुर क्षेत्र में 8 ट्रैक्टर अवैध परिवहन में सीज

तहसील भगवानपुर के मुजाहितपुर सतीवाला-लामग्रान्ट क्षेत्र में रतमऊ नदी से अवैध खनन की शिकायत लगातार मिलती रहती थी, जिसमें विभाग द्वारा कई बार औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें अवैध कर्ताओ के सूत्र इतने मजबूत थे कि टीम की भनक लगते ही सभी भाग जाते थे। कल सांय गोपनीय सूचना मिली कि कुछ ट्रैक्टर नदी में घुस रहे है जिसके तहत जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा त्वरित संज्ञान लेने पर तत्काल फील्ड टीम को तैयार कर 5 लोग वाहन सहित गस्त हेतु भेजे गये जिसमें टीम रात 8 बजे क्षेत्र की ओर गुप्त रास्तों से पहुंची जिसकी भनक अवैध कर्ताओ को भी नही लग सकी। टीम द्वारा बन्दरजुट-लामग्रान्ट मार्ग पर अंधेरे में ट्रैक्टरों को रोकते रहे तथा उनका मोबाइल जमा करवाते रहे, जिसमें लगातार 8 ट्रैक्टर लाइन में आते पकड़े गये। टीम को देखकर आगे के 02 ट्रैक्टर अँधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे परन्तु उन्होंने पूरा उपखनिज रास्ते मे डालकर रास्ता बन्द कर दिया,जिसे रात को ही मशीन मंगाकर मलवा हटाया गया और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होने के दृष्टिगत थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना देकर चेतक टीम को बुलाया गया परन्तु टीम के बिलम्ब से आने से तथा रास्ता खुलने के उपरांत सभी ट्रैक्टरों को स्टोन क्रेशर में चलने को बोला गया परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर पुनः अन्य 5 ट्रैक्टर फिर भाग गये, मात्र 1 ट्रैक्टर को स्टोन क्रेशर में खड़ा किया गया। भागने वाले ट्रैक्टरों में 1 पी0आर0डी0 जवान बैठा था जिसे ट्रैक्टर के विपरीत दिशा में जाने पर पी0आर0डी0 जवान को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। इसके उपरांत रातभर 1 बजे तक टीम द्वारा सभी ट्रैक्टरों को ढूढ़कर तथा ग्रामीणों को सख्त हिदायत के बाद स्टोन क्रेशर में खड़ा किया गया है, जिसमें उक्त कार्यवाही रात 2 बजे तक जारी रही। सभी ट्रेक्टरों पर सीज की कार्यवाही की गयी है। उक्त ट्रैक्टरों पर परमिट होने या बिना परमिट की जांच हेतु आर0टी0ओ0 कार्यालय प्रेषित किया जाएगा। तदोपरांत अवैध खनन, परिवहन की आख्या जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जाएगी। उक्त क्षेत्र में खनन विभाग लगातार गस्त करेगा तथा अवैध खनन रोकने हेतु उक्त क्षेत्र में जिलाधिकारी महोदय से पुलिस चौकी या टीम की मांग करेगा जिससे उक्त क्षेत्र में कोई अराजकता का माहौल न हो सके।
अवैध खनन पर खनन विभाग द्वारा लगातार रात-दिन कार्यवाही की जा रही है,जो लगातार जारी रहेगी। ऐसे ट्रैक्टर जो अवैध खनन में लिप्त हो और किसी भी टीम के द्वारा रोकने पर भाग जाना तथा अन्य किसी भी प्रकार की अभद्रता करते है ऐसे टैक्टरों के स्वामी चालको पर मुकदमा दर्ज कर अवैध खनन नियमावली तथा सरकारी सम्पति से चोरी के मामले में कार्यवाही की जाएगी।
रात्री गस्त टीम में खनन विभाग के खान निरीक्षक मनीष कुमार, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह, विजय सिंह व पी0आर0डी0 जवान पदम् सिंह, जशवंत सिंह उपस्थित रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *