सुजानपुर में धूमधाम से मनाया गया रामजन्मोत्सव
प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल कार्यक्रम में रहीं उपस्थित, प्रेषित की शुभकामनायें
जिले के ब्लाक बहुआ अंतर्गत सुजानपुर ग्राम भी नवरात्रि के अंतिम दिन रविवार को रामनवमी पर श्रद्धा से सराबोर रहा जहाँ सुजानपुर ग्राम प्रधान व बहुआ ब्लाक प्रधान संघ की अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ ग्रामवासियों ने रामजन्मोत्सव धूमधाम से मनाया |
सुबह से ही मंदिरो में भक्तो ने दर्शन किये,गाँव के सिद्ध मंदिर में अध्यक्ष हेमलता पटेल की उपस्थिति में युवा भक्तो की टीम द्वारा कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहाँ भक्तों ने प्रसाद चखा व धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया |
आयोजनकर्ताओं की टीम में अनुपम,शिवम् सिँह जैकी, दीपक,अन्नू, गोलू, जगराम आदि लोग शामिल रहे | प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने टीम का उत्साह वर्धन किया,मंदिर में पूजा कर सभी जनमानस की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की व रामनवमी की सभी को शुभकामनायें प्रेषित की |
aastha news